Romance प्रेम कहानी डॉली और राज की

जगह तो मेन रोड पर थी, पर गांव के नाम पर वहां यही कोई 40, 50 घर बने हुए थे जिनमें लोग रहते थे और आसपास पड़ी जमीन में अपनी खेती करते थे ,उसी जमीन में वह जमीन का टुकड़ा था जो उन्होंने राज के नाम कर दिया था ,,
अभी तो वह जमीन एक खेत के रूप में ही थी उसमें रहने के लिए कुछ भी नहीं था, तो वहां पास ही खड़े एक व्यक्ति ने हमें अपने यहाँ रहने के लिए दो कमरे दे दिए थे, उन्होंने राज का सारा सामान उनके यहाँ रखवाया और जब आने लगे तो राज के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा ,कि उसे जब भी किसी चीज की जरूरत हो वह बिना किसी संकोच के कभी भी उनसे मदद ले सकता है ,,
पर राज के लिए तो उनकी यही मदद बहुत ज्यादा थी ,जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूलता और जाते वक्त उन्होंने एक बात और कहीं कि ,,मैं तुम्हें अपने बेटे की तरह आशीर्वाद के रूप में यह चीजें दे रहा हूं,, खबरदार जो कभी किसी एहसान को सोचते हुए तुमने चीजों के बारे में सोचा,, बस अब तुम यहां रह कर अपना कोई भी कम शुरू कर सकते हो ,और फिर बो लोग चले गए, अब राज की ही जिम्मेदारी थी ,कि वह खुद को कैसे साबित करता , और अपनी जिंदगी को कैसे आगे तक ले जाता ,,,
जब राज ने देखा कि यह रोड भी काफी चलती है और दोनों तरफ से शहरों से जुड़ी हुई है , इस पर ट्रक और शहर से आने जाने वाले लोग पूरा दिन और रात गुजरते
ही रहते हैं ,और फिर आसपास कोई ढाबा भी नहीं था ,,क्योंकि राज को ढाबे का काम आता भी अच्छी तरह से था, तो उसने यहां पर अपनी जमीन के आगे वाले हिस्से में अपने हाथों से ही से एक बड़ी सी झोपड़ी बना ली थी और उनके दिए गए पैसों से कुछ सामान लाकर ढाबे का काम शुरू कर दिया अपनी मदद के लिए, गांव से कुछ लोगों को भी अपने यहां काम पर रख लिया था ,,
चूँकि राज को खाना बनाने का ज्यादा अंदाज नहीं था ,पर हिसाब किताब करना सामान लाना ,लोगों को खिलाना, उनसे पैसे लेना ,यह सारे काम उसे अच्छी तरह से आते थे ,तो अंदर खाना बनाने का काम में संभालती , राज ने दो औरतों को और एक दो लड़कों को भी लगा दिया था मेरे साथ काम के लिए ,,,झोपड़ी से राज ने एक पक्की सी दालान बनाई ,उसके बाद अंदर दो कमरे बनाए ,कुछ पैसा उसका बैंक में था कुछ ढाबे से आता था ,और जो पैसा उन्होंने दिया था ,,,,तो धीरे धीरे बाकी पड़ी जमीन में बाउंड्री उठाते हुए पीछे भी एक कमरा बनवा लिया था ,अब हम अपनी जमीन के कमरे में ही रहने लगे थे,, उसके बाद हमने वहां पर पेड़ पौधे लगाना शुरू किया ,जो आज बड़े होकर फलदार वृक्ष बन चुके है,,
सबसे आगे ढाबा था ,उसके पीछे कुछ जगह छूटी हुई थी जिसमें तरह-तरह की सब्जियां फूल और अमरूद के पेड़ लगा लिए थे,, ढाबे पर दूध की बहुत ज्यादा खपत थी ,,चाय बनाना ,दही की लस्सी बनाना ,पनीर
बनाना तो इन सब के लिए शहर जाना पड़ता था दूध लाने को,,, इसको देखते हुए उसने 6,7 भेंसे भी पाल ली,, जिनकी देखरेख के लिए दो लड़के आते ,जो भैसों का दूध निकालना उनको नहलाना, और चारा देना ,सब कुछ करते थे ,राज मेहनती तो था ही, साथ ही उसका मैनेजमेंट भी बहुत तगड़ा था, चाहे भले ही वह कभी स्कूल ना गया हो पर अपने व्यवहार और अपनी मेहनत से चार पांच साल में ही उसने इतना पैसा कमा लिया था कि वह अपना मकान बनवा सके ,और फिर पीछे पड़ी हुई जमीन में 6,,7 कमरों का ये बड़ा सा मकान भी बनवा लिया था ,
जिसमें 5 कमरे नीचे और दो कमरे ऊपर थे ऊपर बाकी जगह खाली पड़ी हुई थी, जिसमें एक बड़ी सी छत थी,,,
आज के दिन राज के पास किसी चीज की कमी नहीं है, मेन रोड पर होने के कारण और राज की बेशुमार मेहनत से उसका ढाबा बहुत अच्छा चल निकला ,,,
अब तो उसने ढाबा पूरी तरह से संभाल लिया था ,,और वह मुझे आराम देना चाहता है,,,,उसने मुझसे कहा कि बस में घर के काम ही देखू,,,, बाकी ढाबे का सारा काम राज ही देख लेता है,,,,
जब राज के ढाबे का शुभारंभ हुआ और बोर्ड बन कर आया तो उस पर बड़े बड़े अक्षरों में ,,ठरकी दा ढाबा,,, लिखा हुआ था ,,,में तो पढ़ नहीं पाती थी,, मैं बोर्ड देखकर खुश हो गई ,,,
और जब वह ऊपर टांग चुका था तो गांव वालों ने पढ़ा
और पूछा भैया यह कैसा नाम दिया है आपने,,,,, राज दा ढाबा कितना अच्छा नाम लगता ,यही लिखवादो ना और जैसे ही राज कुछ कहता ,तो मैने उसका हाथ पकड़कर इशारा करते हुए राज को कुछ भी कहने के लिए मना किया,मैं नहीं चाहती थी कि राज की बात सुनकर कोई उसे दुबारा गलत समझे, और उनके मन में किसी तरह का शक हो ,इसलिए मैंने उसको पुरानी कोई भी बात बताने से मना कर दिया मेरे कहने पर राज चुप हो गया,,,
लेकिन उसके बाद उसने एक ही बात कही थी,,, कि मैंने यह नाम इसलिए रखा है क्योंकि यह नाम मुझे हमेशा याद दिलाएगा कि दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है जिसे हम जैसा समझते हैं ,वह बैसा नही होता,,, जिसे हम रात समझते हैं ,वहीँ सवेरा हो जाता है ,,तो बस आज के बाद मैं दुनिया को इसी नजरिए से देखना शुरू करूंगा,,, उसके बाद राज के ढाबे को सब ठरकी दा ढाबा के नाम से ही जानने लगे थे ,,लेकिन इस बस्ती में सब राज को बहुत प्यार करते हैं ,बहुत इज्जत करते हैं उसकी राज भी बस्ती वालों के लिए हमेशा खड़ा रहता है,, बस हमारी जिंदगी इसी तरह से चल रही थी जब भगवान का दिया हमारे पास सब कुछ हो गया, तो मैंने राज से कितनी बार कहा कि अब तू अपना ब्याह कर ले ,मेरे लिए बहु ला दे मैं ,भी चाहती हूं कि तेरे बच्चों का मुंह देखूं ,,,उसने कभी भी मेरी इस बात का जवाब नहीं दिया ,जब मैं उससे बहुत कहती हूं ,,तो मेरी बात हंसी में टाल देता और कहता काकी तू
ज्यादा सपने मत देख,, तेरे इस ठरकी की को कौन अपनी बेटी देगा ,,,
तब मैं कहती हूं आग लगे उनको कीड़े पड़े उनके मुंह में ,जो तुझे ठरकी कहते है, तूने तो कभी शराब का स्वाद भी ना चखा होगा और इतना बड़ा इल्जाम लगाते हुए लोगों की जबान क्यों नहीं सड़ी ,,,,
वह बस अपने काम से काम रखता है, और ढावे के सिवा उसे कुछ दिखता ही नहीं,,
मैं तरस गई हूं कि मेरे घर में भी एक बहू होती ,,राज के छोटे-छोटे बच्चे होते,, तो मेरा समय कैसे निकल जाता पता ही नहीं चलता पर भगवान को जो मंजूर हो वही होता है,, बहु ना सही पर उसके बाद बेटी के रूप में मुझे तू मिल गई और उसके बाद तो तुझे सब पता ही है ,कि क्या चल रहा है,,,,, काकी ने अपनी बात को खत्म करते हुए डॉली से कहा यह सारी बातें मैंने तुझे इसलिए बताई है, कि जहां तू सिर्फ इस बात से हार मान रही है कि बच्चे तुझे कक्षा में सबसे बड़ी देखकर तुझ पर हंसते हैं ,तो फिर राज के बारे में सोच उसने इन सब चीजों को कैसे झेंला होगा लेकिन फिर भी इन सब को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ा ,और उसने वह सब कर दिखाया जो वह कर सकता था,,, इसलिए तू भी सारी बातों को भूलकर सिर्फ उस काम को ध्यान से देख जो तुझे करना है तेरी पढ़ाई ,,,,,अरे बच्चे हंसते हैं तो हंसने दे बच्चे ही तो है ,,बच्चों के साथ तू भी थोड़ा हंस लिया कर,,, काकी ने हंसते हुए डॉली से कहा ,,,तो डॉली भी साथ में हंसने लगी, और डॉली
ने काकी को भरोसा दिलाया की काकी आज के बाद स्कूल में चाहे कुछ भी हो, पर मैं उस बात को लेकर कभी भी परेशान नहीं होंऊँगी, मैं बस अपनी पढ़ाई करूंगी और कुछ नहीं,,,,अब तक डॉली को जहां राज से डर लगता था ,अब वही उसे राज के बारे में सोच कर बहुत बुरा लग रहा था ,और राज के सामने उसे अपने दुख कम लगने लगे थे उसने तो सिर्फ अपनी सौतेली मां की मार ही खाई थी,,,पर राज ने तो गालियां और बदनामी भी झेली है ,जो इंसान को अंदर तक तोड़ कर रख देती है,,,पता नहीं क्यों पर एक ही दिन में डॉली के लिए राज का डर बिल्कुल कम हो गया था ,,,,
काकी डॉली को राज की पूरी कहानी सुना चुकी थी, बचपन से आज तक उसके साथ जो भी हुआ ,जैसे हुआ, और फिर उसने कैसे कैसे अपने मेहनत के दम पर ही यह सब कुछ हासिल किया था, अपने व्यवहार से बस्ती में अपनी इज्जत बनाई ,पर एक ही चीज थी जो काकी को हमेशा परेशान करती थी, बह थी राज की जिद और उसका गुस्सा यह गुस्सा उन लोगों के लिए था,जिसने राज के साथ गलत किया था ,जो वह बस्ती में बताता तो नहीं था, लेकिन उसकी आंखों में हमेशा ही नजर आता था, राज यह बात किसी से कहता तो नहीं था, पर यह उसकी आंखों में दिखता था, काकी को हमेशा एक ही चिंता सताती थी ,कि उनके जाने के बाद राज का ध्यान कौन रखेगा ,वह तो अभी भी ठीक से अपना ध्यान नहीं रख पाता, इतना बड़ा हो गया है पर अब भी जब तक काकी थाली लगाकर ना दे ,उसके मुंह में निवाला नहीं जाता था , काफी जब भी किसी मंदिर मस्जिद में जाती तो एक ही दुआ मांगती कि भगवान उसके राज का घर बसा दे ,यह सारी बातें काकी अपने मन में ही रखती थी किसे कहती , कौन था राज के ऊपर हाथ रखने वाला ,जो
उसकी गृहस्थी बसा देता,
यह सारी बातें काकी डॉली को बता चुकी थी ,और उसने डॉली से कसम ली थी कि आज से वह सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचेगी, दुनिया उस पर हंसती है या कुछ कहती है, इन सब के बारे में कोई भी मतलब ना रखेगी, और डॉली ने भी यह निश्चय कर लिया था, कि वह सिर्फ अपने बारे में सोचे अगर काकी और राज ने उसका साथ दिया है ,तो वह उस पर खरी होकर दिखाएगी ,इसी तरह से बातें करते हुए दिन खत्म हो गया, और रात होते-होते दोनों सो गई,,,
दूसरे दिन फिर डॉली उठी और आज भी वह पूरे मन से तैयार हुई ,और टाइम पर स्कूल के लिए निकल गई थी, स्कूल जाते ही आज भी डॉली के साथ वही हुआ ,कुछ बच्चे डॉली पर हंसे ,तो कुछ बच्चों ने उसे दीदी दीदी कहकर चिढ़ाया ,कई बार उसे क्लास में कुछ समझने में दिक्कत हुई और जब उसने मैम से पूछा तो भी बच्चों ने उसका मजाक बनाया कि आप तो सबसे बड़ी हो फिर भी कुछ नहीं आता ,,,डॉली को थोड़ी बुरा तो लगा पर वह अपनी बातों से पीछे नहीं हटी, इसी तरह से स्कूल जाते हुए और मेहनत करते हुए डॉली को 3 महीने बीत चुके थे, राज उसे रोज स्कूल छोड़ता ,और लेने भी पहुच जाता हालांकि स्कूल बहुत ज्यादा दूर नहीं था यही कोई 1 से डेढ़ किलोमीटर की दूरी थी घर से स्कूल की ,अगर कभी राज को कोई काम होता तो ,वह गांव के बच्चों के साथ भी स्कूल से घर आ जाती थी ,,पर उसने कभी भी स्कूल की कोई छुट्टी नहीं
की, वह घर आकर भी पूरी मेहनत से पढ़ती रहती थी ,,
1 दिन डॉली कुछ पढ़ रही थी ,और उसे समझ में नहीं आया, वह बार-बार एक ही चीज को फिर याद करने की कोशिश करती फिर उसे पेपर पर लिखती, और परेशान होती ,,,राजनी डॉली को बड़े ध्यान से देख रहा था ,,,आखिर राज ने पूछ ही लिया,,,, महारानी तेरे को हुआ क्या है क्यों बार-बार पन्ने पलट रही है ,तब डॉली ने कहा कि मैं बहुत कोशिश कर रही हूं, पर ये सवाल मेरी समझ में नहीं आ रहा,,, राज भी विचारा क्या कर सकता था, उसे तो हिंदी ,गणित इंग्लिश की एबीसीडी भी नहीं आती थी, उस वक्त तो वह कुछ नहीं बोला लेकिन दूसरे ही दिन एक लड़के को घर लेकर आया,, डॉली से उसका परिचय करवाते हुए कहा महारानी यह तेरे को सब कुछ बता देगा ,जो भी तेरे को नहीं आएगा ,,वह कुछ भी हो यह मास्टर आदमी है, इसको पढ़ाई लिखाई का सब कुछ आता है ,तू जो भी चाहे इससे बिंदास पूछ लेना क्यों रे मास्टर! सब बता देगा न ,,,उस लड़के ने हंसते हुए कहा हां भैया मैं डॉली को अच्छे से पढ़ा दूंगा, वह लड़का गांव में पास ही रहता था ,और कॉलेज में पढ़ रहा था ,राज उसको ले आया था क्योंकि ट्यूशन से उसके पैसों का भी कुछ गुजारा हो जाता और फिर डॉली भी पढ़ लेती,,,
स्कूल से आने के बाद वह भी डॉली को पढ़ाने लगा था, डॉली कि जो भी स्कूल में समझ में नहीं आता वह आकर अच्छे से बता देता ,,,,और इससे डॉली की पढ़ाई में बहुत सहायता मिली थी,, ट्यूटर के जाने के
बाद भी डॉली रात रात तक अपनी चीजों को याद करती , उन्हें रटती और कॉपियों पर लिखती आखिर 8 साल की छूटी हुई पढ़ाई इतनी आसानी से कहां आने वाली थी ,,डॉली जब रात को पढ़ती तो काकी उसका पूरा ध्यान रखती थी , कभी उसको गर्म दूध देती तो कभी कुछ खाने को देती,,, डॉली कितना कहती कि काकी आप जाकर आराम करो में पड़ लूंगी पर काकी कहां मानने वाली थी उसने तो जैसे ठान लिया था कि वह अपनी डॉली को पास करा कर ही रहेगी,,, जब एडमिशन हुआ था तब परीक्षा के लिए 4 महीने बाकी थे,,, 3 महीने बीत गए उसके बाद डॉली का ट्यूशन लगा और अब एक महीना ट्यूटर को पढ़ाते हुए हो गया था ,बस दो-चार दिनों में ही डॉली के एग्जाम शुरू होने वाले थे ,जब डॉली का पहला पेपर था तो काकी ने उसे आशीर्वाद दिया दही शक्कर खिलाकर कान्हा जी को माथा टेकने के लिए कहा ,और उसे छोड़ने बाहर तक आ गई ,,,,,राज पहले से ही तैयार होकर जीप में बैठा हुआ था, जब डॉली गाड़ी में बैठ गई और राज ने गाड़ी स्टार्ट की तो देखा कि डॉली बहुत घबराई हुई सी लग रही है, राज ने 2 मिनट के लिए बीच रास्ते में गाड़ी बंद की ,,,डॉली की तरफ देख कर कहा महारानी डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है ,देख तूने बिंदास मेहनत की है ,और मेहनत का फल अच्छा ही मिलता है ,फिर वह तेरे कान्हा जी है ना उनसे तू बोल कर आई है, तो वह तेरी हेल्प करेंगे ,तेरी परीक्षा देने में ,,,डॉली ने कहा हां मैं पूरी कोशिश करूंगी कि मैं
अच्छे से परीक्षा दूं, पर फिर भी मुझे थोड़ा डर लग रहा है ,राज ने फिर नहीं डॉली की तरफ देखते हुए कहा!!
मैंने कहा ना तू डर मत बस बिंदास ओके परीक्षा दे ,,,, ठीक है अगर तुझे डर लग रहा है ,तो चल इधर आ डॉली राज की इस बात पर भी थोड़ा डर गई थी ,जब डॉली उतरी नहीं तो राज गाड़ी की दूसरी तरफ गया और डॉली का हाथ पकड़कर खींचते हुए नहर के पास ले आया ,उसने डॉली से आंखें बंद करने के लिए कहा ,,,
जब डॉली ने आंखें बंद कर ली, तो नहर में से एक छोटा सा पत्थर उठाकर डॉली के हाथ पर रख दिया, और कहा तेरी जो भी मन्नत हो तू लपेट दे इस पत्थर में ,और आंखें बंद करके पानी में फेंक, यह कहकर चुपचाप बगल में खड़ा हो गया ,डॉली ने कस के उस पथ्थर को अपनी मुट्ठी में दबा लिया और कुछ बुदबुदाते हुए वापस पानी में फेंक दिया जब आंखें खोली तो राज बगल में खड़ा हुआ मुस्कुरा रहा था ,उसने नीले से पूछा,,तेरा डर कुछ कम हुआ, तब डॉली भी मुस्कुरा उठी थी, उसने हां में सर हिलाया और फिर गाड़ी की तरफ जाते हुये उसने कहा ठीक है चल अब जल्दी से गाड़ी में बैठ वरना हम तेरी परीक्षा के लिए लेट हो जाएंगे राज ने बताया कि बचपन से ही जब उसे किसी भी चीज से डर लगता है , या उसे किसी चीज की मन्नत होती है तो वो ऐसे ही मुट्ठी में पत्थर बंद करके नहर में फेंक देता है और उसकी बह मन्नत जरूर पूरी होती है और साला डर भी खत्म हो
जाता है,,,
तूने ऐसा किया अब देखना तेरी मन्नत भी पूरी होगी,,,, डॉली को राज के मुंह से ऐसी बात सुनकर बहुत अच्छा लगा , उसका मन बहुत हल्का हो गया , और उसके होठों पर मुस्कान भी आ गई थी ,आज उसने राज का एक अलग ही रूप देखा था ,तभी स्कूल आ गया राज ने उसको गाड़ी से उतारा और फिर से बोला बेस्ट आफ लक डॉली ने मुस्कुराते हुए सेवा से कहा थैंक्यू और स्कूल के अंदर चली गई ,इसी तरह से डॉली के सारे पेपर खत्म हो गए थे, हर पेपर में राज उसको छोड़ने आता ,उसे बेस्ट आफ लक कहता ,और फिर लेने आता तब भी पूछता कि उसने परीक्षा कैसी दी परीक्षा के बाद 15 दिन इंतजार किया और आज वह समय आ गया ,जब डॉली का रिजल्ट आने वाला था काकी, डॉली और राज तीनों उसका रिजल्ट लेने स्कूल जा रहे थे ,सारे बच्चे क्लास में लाइन से अपने माता पिता के साथ बैठे थे और मैडम जी रोल नंबर के अनुसार एक एक करके बच्चों को अपनी टेबल के पास बुलाकर उन की मार्कशीट देती जा रही थी अब वह समय भी आ गया जब मैडम जी ने डॉली का नाम बोला जैसे ही मैडम जी ने
डॉली को अपने पास बुलाया, डॉली थोड़ा नर्वस हो गई थी, पर काकी ने कस के नीले का हाथ थामा और उसको लेकर मैडम जी के पास गई,, और सामने खड़े होकर अपने रिजल्ट का इंतजार करने लगी,,,
मैडम ने कुछ मार्कशीट ऊपर नीचे की और डॉली का
नाम देखकर मार्कशीट निकालते हुए एक हल्की सी मुस्कान के साथ डॉली की पीठ थपथपाई ,और मार्कशीट राज के हाथ में पकड़ा दी ,,राज बड़े ध्यान से मैडम को देख रहा था ,उसने डायरेक्ट मैम से बोला अपुन को बस ये जानना है कि महारानी पास तो हो गई ,,,तब मैडम मुस्कुराई और उन्होंने इत्मीनान से कहा !
हां राज डॉली पास हो गई है ,डॉली पैर ऊपर कर कर के राज के हाथ में पकड़ी हुई मार्कशीट को बार-बार देख रही थी ,कोशिश कर रही थी कि अपने सारे नंबर देख सके तब राज ने मार्कशीट डॉली ले हाथ में पकड़ाई ,और बोला अगर देखना है तो ठीक से देख लेना ,यह क्या आड़ी, टेढ़ी हो रही है पर नम्बर देखकर डॉली ज्यादा खुश नहीं थी क्योंकि उसको सिर्फ पासिंग मार्क नंबर ही मिल पाए थे,, हां हिंदी में उसके नम्बर काफी अच्छे थे, लेकिन इंग्लिश गणित और विज्ञान में वह बॉर्डर पर ही थी ,,जब राज ने देखा कि डॉली उदास है, तो उसने घबराते हुए पूछा ,महारानी तू पास तो हो गई है ना कि,,, मैडम जी को कुछ गलतफहमी हो गई ,मैडम डॉली के अंदर की बात समझ चुकी थी,,, उन्होंने डॉली को अपने पास बुलाया और उसे समझा कर कहा ,डॉली अगर तुम पास हो गई हो तो भी हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है ,तुम जानती हो बहुत सारे ऐसे बच्चे भी फेल हुए हैं ,जो लगातार रोज स्कूल आ रहे हैं तुम्हें तो स्कूल छोड़े हुए 8 साल हो चुके, डॉली यह तुम्हारी बहुत बड़ी उपलब्धि है कि तुमने सिर्फ 4
महीने में पास हो कर दिखा दिया ,तुम्हें बिल्कुल भी उदास होने की जरूरत नहीं है ,और मैं यह बात गारंटी के साथ कह सकती हूं ,कि तुम आगे नौवीं कक्षा में बहुत अच्छा कर पाओगी पर हां जैसे मेहनत अभी की है इसी तरह से आगे करते रहना ,जब मैडम की इतनी अच्छी बातें राज और काकी ने सुनी तो वे दोनों भी बहुत खुश हो गए ,,,और राज ने फिर कहा शहज़ादी तू पास हो गई है, यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, अब चल तेरे पास होने की पार्टी मनाएंगे राज ने मैडम जी को धन्यवाद दिया और डॉली और काकी के साथ घर आ गया, काकी और राज तो बहुत खुश थे, कि कम से कम डॉली पास हो गई और 9वीं कक्षा में उसका एडमिशन हो जाएगा, उनके लिए यही काफी था ,घर आकर राज ने कहा तू बता तेरे को पास होने का क्या चाहिए ,
अपुन तुझे लाकर देगा,,, डॉली ने कहा मुझे कुछ भी नहीं चाहिए मेरे पास सब कुछ है,, हां अगर आप शहर जाएं तो मेरे कान्हा जी के लिए कपड़े ले आइएगा ,उनके दोनों कपड़े पुराने हो गए हैं,,,
बस इतनी सी बात ,तो चल ठीक है मैं आज ही शहर जा रहा हूं ,तू और काकी भी मेरे साथ चल ,,तेरे कान्हा जी के साथ साथ हम सब के नए कपड़े आएंगे ,और फिर तेरी वह नवी कक्षा की किताबें भी तो लेना है ,तो हम देर क्यों करें आज ही ले आते हैं स्कूल चाहे जब खूलें तू आज से ही पढ़ना शुरू कर दे किताबों की बात सुनकर डॉली खुश हो गई थी ,उसने और काकी ने
जल्दी से खाने-पीने का काम निपटाया ,और शहर जाने के लिए तैयार हो गई ,
डॉली ने आज राज का एक नया ही रूप देखा था ,उसका समझाना उसका खुश होना ,डॉली को आज बहुत अच्छा लग रहा था,, तीनो शहर पहुंच चुके थे वहां से सबसे पहले कान्हा जी के लिए कपड़े खरीदे ,कान्हा जी भी डॉली की गोद में ही थे उनके लिए कपड़े लेने दे तो उनको तो साथ लेकर आना ही था, डॉली के लिए भी कपड़े लिए ,काकी के लिए एक अच्छी सी साड़ी ली और राज के लिए डॉली ने अपनी पसंद की एक हाफ जैकेट और जींस लिया ,डॉली की सारी किताबें और कुछ घर का सामान ,राज जब भी एक दो महीने में शहर जाता था, तो घर का सारा जरूरी सामान वहीं से लेकर आता था ,अब डॉली आ गई थी तो घर में और
भी तरह-तरह का सामान आने लगा था धीरे-धीरे डॉली सारे घर में नए-नए पर्दे लगा दिए थे ,एक बड़ा सा फूल दान कोने में रखा रख दिया ,कुछ नई बेड शीट्स, सोफा कबर डॉली जब भी राज के साथ शहर जाती तो हर बार घर के लिए कोई ना कोई सामान जरूर लाती थी ,धीरे-धीरे राज का घर बहुत साफ सुथरा और जमा हुआ लगने लगा था कोई भी आता तो डॉली की तारीफ किए बिना ना रहता, कि किसी ने सच ही कहा है लड़कियों के रहने से घर में रौनक आ जाती है ,और ऐसा ही कुछ काकी के यहाँ हुआ था जबसे डॉली आई थी, घर घर लगने लगा था डॉली राज की भी सारी चीजों का ध्यान अच्छे से रखती थी ,उसकी कौन सी चीज टूट रही है, कौन सी फट रही है ,उसको किस चीज की जरूरत है ,क्योंकि वह तो शुरू से ही अपने लिए लापरवाह रहा है, वह हमेशा ढाबे के काम में ही लगा रहता था ,पर डॉली उसका पूरा ध्यान रखती थी, हां बह राज से बात जरूर नहीं करती ,, लेकिन उसको अच्छे से समझने लगी थी ,आज भी राज के सामने कुछ कहने की हिम्मत उसकी नहीं होती थी, भले ही राज ने उससे कभी कुछ ना कहा हो ,उसकी हर बात मानी हो,उसका पूरा ध्यान रखा हो ,,,पर फिर भी बह राज के सामने ज्यादा नहीं बोलती थी, सब लोग सारा सामान लेकर बाजार से घर आ चुके थे ,,,

अब डॉली की नौवीं कक्षा की सारी किताबें कॉपियां सब कुछ आ गया था ,सब लोग बाजार से सारी खरीदारी करके घर आ गए थे, डॉली आज बहुत खुश थी ,और सबसे ज्यादा खुशी तो उसे इस बात की थी उसके कान्हा जी के लिए नए कपड़े आ गए और वह भी कान्हा जी को साथ ले जाकर,
उसने अच्छे से उनके लिए खरीदारी की डॉली ने नवी कक्षा के लिए अभी से पढ़ाई चालू कर दी थी, अभी स्कूल खुलने में 10,15 दिन थे ,पर वह अपनी किताबों को सजाने लगी थी ,उन तक कबर चढ़ाना, नेम चिट लगाना ,और अच्छे से जमाना ,
15 दिन बाद स्कूल खुलें और डॉली स्कूल भी जाने लगी,,,,
डॉली आठवीं कक्षा में 4 महीने के लिए स्कूल गई थी, तब तक उसने अपने व्यवहार और हंसमुख स्वभाव से सारे बच्चों से दोस्ती कर ली थी ,पहले जहां बच्चे उसे चिढ़ाते थे अब डॉली दीदी कह कर उसके आसपास मंडराते रहते हैं, वह बच्चों के काम के लिए हमेशा आगे रहती है ,सबकी मदद करना, स्कूल का कोई भी
काम हो उसमें भागीदारी लेना उसकी इन्हीं सभी आदतों से डॉली को स्कूल के टीचर पसंद करते थे, भले ही पढ़ने में बहुत होशियार नहीं थी ,पर उसकी मेहनत और लगन सब को बहुत पसंद आती, सब लोग देख रहे थे कि किस तरह से 8 साल से छूटी हुई पढ़ाई को डॉली ने मेहनत के साथ एक नया रंग दिया है ,और सिर्फ 4 महीने की पढ़ाई से पास हो कर दिखाया है, लेकिन अब नौवीं कक्षा में डॉली बहुत मेहनत कर रही थी डॉली 1 दिन भी स्कूल नहीं छोड़ती चाहे कितनी भी गर्मी हो ,सर्दी हो, बारिश हो किसी भी कीमत पर स्कूल जरूर जाती थी और राज भी उसका पूरा साथ दे रहा था अभी भी उसको स्कूल लाना ले जाना उसकी हर तरह की मदद करना उसका ध्यान रखना राज की रोजमर्रा की ज़िंदगी में शामिल हो गया था ,इसी तरह से धीरे-धीरे साल निकल चुका था, और एग्जाम भी स्टार्ट होने वाले थे परीक्षा खत्म हुई और जब रिजल्ट का दिन आया ,तो फिर सभी रिजल्ट लेने स्कूल गए इस बार डॉली अच्छे से पास हो गई थी हां गड़ित में उसके सिर्फ पासिंग मार्क थे ,लेकिन विज्ञान और इंग्लिश में उसने आठवीं कक्षा की अपेक्षा काफी तरक्की की थी ,और हिंदी में तो वह पहले से ही अच्छी थी ,अब बस डॉली को दसवी की तैयारी अच्छे से करनी थी,,, जो कि स्कूल में मैडम ने राज को समझा दिया था ,कि इस बार डॉली की बोर्ड की परीक्षा होगी , पेपर बाहर से आते हैं ,और कॉपी भी जांचने के लिए बाहर ही भेजी जाती हैं ,,,
तो यह साल बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है,,,इसलिए डॉली की पढ़ाई पर खास ध्यान रखें ,,मैडम की कही हुई बात तो जैसे राज के लिए पत्थर की लकीर होती थी डॉली जैसे ही गाड़ी में बैठी ,,राज ने उसे उपदेश देना शुरू कर दिया,,,
देख महारानी अब तू जो यह फालतू के काम करती रहती है, ना घर की साफ सफाई जाले छूटाना , कपड़े धोना ,यह सब बंद कर दे ,,सीधा साधा पढ़ाई पर ध्यान दे ,सभी मैडम लोग जानती है अपुन को,, अगर तू फेल हुई तो तूने सोचा है कि अपुन की कितनी बदनामी होगी,,,, अरे किसी को क्या जवाब देगा अपुन,,,सब यही कहेंगे ना कि राज मैडम से अच्छी बनती थी ,तो 8वी और 9वी में डॉली को पास करवा दिया, और जब बोर्ड की परीक्षा आई तो तूने सब कचरा कर दिया,,, देख किसी भी तरह तुझे यह बोर्ड की परीक्षा पास करनी ही है ,,मैडम जी ने बताया था मुझे यह सबसे कठिन परीक्षा होती है,, अब बस तू सारे काम छोड़ कर सिर्फ पढ़ाई करेगी,,, दूसरे दिन जाकर ही डॉली की दशमी की सारी किताबें कॉपियां दिला दीं, और उसे पढ़ाई के लिए कहता रहता,, डॉली ने भी एक भी दिन स्कूल जाना मिस नहीं किया ,,गर्मी हो बरसात या सर्दी डॉली पूरे नियम और टाइम से स्कूल जाती थी, स्कूल की पढ़ाई घर में पढ़ती और सारा काम याद करके ले जाती,,,,जब आधा साल निकल गया उसके बाद डॉली का ट्यूशन भी लगवा दिया गया था, जिससे कि उसे पढ़ाई
में किसी तरह की दिक्कत ना हो, क्योंकि पढ़ाने के नाम पर राज को तो एबीसीडी आती नहीं थी, और ना ही काकी पढ़ी लिखी थी, तो डॉली को अगर कुछ जरूरत होती फिर वह परेशान होती थी, इसी को देखते हुए रोज घर पर मास्टर उसे पढ़ाने आने लगा, डॉली अपनी पढ़ाई में कोई कमी नहीं कर रही थी,, हां राज के लाख रोकने के बाद ,बह घर के काम जरूर कर लेती थी, जैसे ही राज जाता, झट से अंदर से कुंडी बंद करती और काकी के साथ फटाफट घर के सारे काम करवा लेती, काकी जब उसे रोकती तो कहटी ,,,,,काकी मैं पढ़ पढ़ कर भी बोर हो जाती हूं ,,जब तेरे साथ काम करती हूं तो मेरा मूड एकदम फ्रेश हो जाता है ,,और फिर पढ़ाई में भी मन लगता,,,,
तो काकी हंसते हुए उसका साथ दे देती ठीक है बेटा तुझे जैसा अच्छा लगे वैसा कर ,,,, इसी तरह पूरा साल निकल गया था दसवीं बोर्ड के एग्जाम मार्च में ही शुरू हो गए थे ,दसवीं बोर्ड में 9वी से कुछ कम सब्जेक्ट हो जाते हैं, तो सिर्फ 5 पेपर हि थे ,,,
डॉली पढ़ने में भले ही बहुत होशियार नही थी, लेकिन उसकी मेहनत में उसने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी ,, हर पेपर पर पूरी पूरी रात जागकर मेहनत की और अच्छे से पेपर दिए ,आखिर वह दिन भी आ गया जब डॉली का रिजल्ट आने वाला था ,डॉली के हाथ पैर बुरी तरह से कांप रहे थे,, और शायद उससे ज्यादा परेशान राज था उसने डॉली से कुछ कहा तो नहीं पर मन में उसके भीतर डर बैठा हुआ था ,कि कहीं डॉली फेल ना
हो जाए ,,, डॉली का रोल नंबर देखने का भी समय आ गया,, अब तो रिजल्ट कंप्यूटर पर भी देखे जा सकते हैं ,जैसे ही डॉली का नंबर ओपन हुआ तो,,
डॉली खुशी से चीख पड़ी ,वह सारे विषय में अच्छे से पास थी,, हां गणित विषय में उसके पासिंग मार्क से सिर्फ चार पांच नंबर ही ज्यादा थे, लेकिन यह भी उसके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी ,उसने सोचा भी नहीं था कि वह बोर्ड की परीक्षा पास कर लेगी, डॉली के साथ राज भी रिजल्ट देखने गया था डॉली ने जैसे ही देखा कि वह पास है ,,
तो पास ही खड़े राज के गले लग गई,,, और जोर जोर से बोलने लगी मैं पास हो गई मैं पास हो गई ,,राज भी बहुत खुश था ,राज वैसे ही खड़ा था और देख रहा था कि डॉली कितनी खुश है ,,,,उसके बाद डॉली जल्दी से बाहर दौड़ी ,,,, यह कहते हुए कि यह खुशखबरी काकी को भी देनी है ,
राज ने उसके रोल नंबर का कागज निकलवाया ,और खुश होते हुए वह भी डॉली के पीछे-पीछे घर आ गया, जब घर आकर देखा तो डॉली काकी के हाथ पकड़ कर जोर जोर से घूम रही थी,,, काकी मैं पास हो गई और मैं अब अपने मनपसंद के विषयों से ल 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर पाऊंगी,, काकी काकी अब मुझे पूरा विश्वास है कि मैं 11वीं और 12वीं की परीक्षा भी अच्छे से पास कर लूंगी ,,,अचानक घूमते हुए जैसे ही राज को देखती है ,तो वहीं खड़ी हो जाती है ,राज अपने हाथ में पकड़ा हुआ मिठाई का डब्बा और कंप्यूटर से
निकला डॉली के पास होने का कागज़ , काकी को देता है ,,
काकी को देकर कहता है काकी महारानी के लड्डू गोपाल को भी तो खुशखबरी सुना दो और हां एक कागज दिखा देना ,और लड्डू खिला देना ,,,,
और काकी जब मिठाई का डिब्बा लेकर कान्हा जी का भोग लगाने गई ,,तो राज ने डॉली से कहा!
महारानी आज मैं बहुत खुश हूं आज तूने इस बस्ती में अपुन की इज्जत बढ़ा दी है अपुन पढ़ा लिखा नहीं है, तो ना सही कम से कम अपुन के घर का कोई सदस्य तो ऐसा है जो पढ़ लिख कर नाम ऊंचा करेगा,,
मैं चाहता हूं कि तू बहुत पड़े और देख वह बारहवी से आगे भी जो बड़ी पढ़ाई होती है ना कॉलेज की पढ़ाई ,अगर तू अच्छे से 12वीं पास कर लेगी ,तो फिर मैं वह भी तुझे पढ़ा दूंगा ,,तू बस अपना पूरा मन लगाना पढ़ाई में ,,,तब डॉली ने राज की आंखों में देखते हुए कहा ,,,
जी मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आपको कभी भी मेरी पढ़ाई से निराशा ना हो ,और हां आज सिर्फ मैं ही पास नहीं हुई हूं ,मेरे साथ आपने और काकी ने मुझसे ज्यादा मेहनत की है ,मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं दोबारा स्कूल जा पाऊंगी ,पिछले 8 सालों में तो मैंने सिर्फ झाड़ू पोछा बर्तन ही किया है लेकिन भगवान ने मेरी मदद के लिए आपको और काकी को मुझसे मिलवाया अब मैं अपनी पढ़ाई से पीछे नहीं हटूगी, अब मैं और ज्यादा मेहनत करूंगी,,, मैंने मोबाइल में पता
किया है कि कॉमर्स विषय लेकर अच्छे से लिखा पढ़ी का काम किया जा सकता है, हिसाब किताब जोड़ने का काम इसी विषय से अच्छे से होता है ,तो मैं भी कॉमर्स लेकर ही पडूंगी, जिससे आगे चलकर ढाबे का काम में बखूबी कर पाऊं ,,
डॉली कि इस बात पर राज आश्चर्य से बोला क्या तू ढाबे का काम करेगी
तू क्यों करने लगी ढावे का काम ,वह मेरा काम है ,और मैं संभाल लूंगा ,तुझे कोई जरूरत नहीं काम करने की,,,
तभी काकी मिठाई का डब्बा लेकर आ गई थी,,, डॉली और राज को लड्डू खिलाते हुए खुद भी लड्डू खाने लगी,,,
तीनों ही डॉली की आगे की पढ़ाई के सपने देख रहे थे ,,अब डॉली का एडमिशन कक्षा ग्यारहवीं में हो चुका था ,,और वह अभी से पढ़ाई करने लगी थी,, 11वी की परीक्षा भी वह पास कर चुकी थी,,,,,
अब उसके लिए सबसे कठिन 12वी की परीक्षा थी जो, हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है ,क्योंकि उससे ही कई नौकरियों का चुनाव भी होता है,, अपनी डॉली को पढ़ने की आदत लग चुकी थी,, वह आसानी से चीजों को पढ़कर समझ जाती थी ,यहां तक कि आसपास के छोटे बच्चे भी कई बार डॉली से मदद लेने आते ,तो बड़े ही प्यार से और सहजता से उनको सब कुछ समझा देती थी,,,, अब मोहल्ले की लड़कियों में डॉली सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी लड़की मानी जाती
थी ,,,

Pages ( 4 of 8 ): « Prev123 4 56 ... 8Next »

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply