Romance चाहत

‌स्टेशन में…

उसके सारे घर वाले उसे छोड़ने आए थे। आज से उसे नया सफर शुरू करना था मम्मी ने उसे कुछ हिदायत दी थी और अपना ख्याल रखने को कहा।

वहीं भाई आज भी उसे परेशान करने का बहाना बना उसके साथ कुछ खूबसूरत पल बिता रहा था । आखिर यही तो वो पल है जिन्हे याद कर सकेगा उसके ना होने पर..

एक हाथ से अपने पापा का हाथ थामे वो ट्रेन की सीट पर बैठ कर वो बाहर का नजारा देख रही थी तभी उसकी नज़र सामने खड़ी उस बच्ची पर पड़ी जो स्कूल बेग लिए खड़ी थी और बैठने के लिए जगह ढूंढ रही थी।

उसने उसे अपने पास बुलाया और नाम पूछा उसने प्यार से

जवाब दिया ” नियति” उसे उसने अपने पास बिठाया और बोली कौन सी क्लास में हो..

नियति ने कहा – 9th

ये सुन कर वो उन पलों को याद करने लगी जब उसे भी नई कक्षा में जाना था और वो हमेशा की तरह अपनी मम्मी के आगे पीछे घूम कर उनको छोटी बनाने की कह रही थी।

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़

पुलिस लाइन..

वो – मम्मी..देर हो जायेगी.. कर दो ना चोटी..

मम्मी – हा.. अा कर देती हूं.. तुम्हारी चोटी.. हे भगवान पता नहीं कब खुद से चोटी बनाना सीखेगी.. कब तक मै तुम्हारी चोटी करती रहूं.. खुद सीख लो बेटा..

वो – मम्मी क्या करू.. मेरे बाल ही इतने लंबे है.. की मै खुद चोटी कर ही नहीं पाती.. क्या करू.. अगले साल से खुद से कर लूंगी.. आज आप कर दो प्लीज़..

उसके इतना प्यार से बोलने पर मम्मी मान गई और उन्होंने उसकी चोटी बना दी । चोटी बन जाने के बाद उसने खाना खाया और निकाल पड़ी अपने स्कूल के लिए।

ऐसा नहीं था कि वो आज पहली बार स्कूल जा रही थी और आज उसकी शिफ्ट बदल गई थी।

जहा उसे पहले सुबह स्कूल जाना पड़ता था अब उसे दोपहर को स्कूल जाना पड़ रहा था उसे इस बात की खुशी थी वो अपना साइकिल पकड़े स्कूल पहुंची और फिर साइकिल स्टैंड पर खड़ी कर स्कूल पहुंची ।

आदर्श विद्या मंदिर..

राजनांदगांव..

तभी किसी ने उसे आवाज दी.. “चाहत”

यही नाम था उसका चाहत , दिखने में छोटी सी दो चोटी गूथे हुए सिर के बीच एक हेयर बैंड लगाए। छोटी छोटी आंखे , छोटी सी गोल नाक , होठ मीडियम साइज के, इन्द्रधनुष जैसे भावों के बीच छोटा सा तिल , जो खूबसूरत तो नहीं था पर ये ही वो तिल था जो उसके चेहरे की रौनक था, जो उसे दूसरो से सुंदर नहीं पर अलग जरूर बनाता था , साथ ही उसके साथी था उसका सवाला रंग..

चाहत ने उसे देखा वो उसकी दोस्त काजल थी। अब आते है काजल पर ..

तो दिखने में काजल, चाहत से ज्यादा सुंदर थी.. गोरा रंग , पतले होठ, बड़ी बड़ी आंखें आई और उठा हुआ माथा.. और उस माथे और आते उसे छोटे कटे हुए बाल.. ।

काजल – कहा थी..कब से तेरा वेट कर रही थी..

चाहत – अरे यार सॉरी.. मम्मी ने चोटी ही लेट की .. तो लेट हो गया।।

काजल – चल कोई ना.. आज नए क्लास में जाना है.. और डे शिफ्ट वालो को भी तो देखना है.. ना कैसे है वो सब ..

चाहत – कैसे होंगे .. इंसान की तरह होंगे.. तू भी ना.. चल अब जल्दी ..

काजल – ठीक है..

दोनो क्लास में चले जाती है वागा पर उसकी बाकी सहेलियां होती है जो उनका वेट कर रही होती है साथ साथ कुछ नए लडके और लड़कियां उनको देख रही थीं

पर वो दोनो तो एक दूसरे में बिजी थी जब दोनों साथ होती तो किसी का डर नहीं होता था उन्हे और थी भी वो टॉपर काजल और चाहत हमेशा साथ रहती थी।

साथ में पढ़ाई करना , एक साथ धुमना सब साथ करती थी। दोनो की दोस्ती को देख कर सब कहते थे उस को भी ऐसा दोस्त चाहिए पर ऐसा तो होने से रहा वो तो अलग थी और उनकी दोस्ती भी अलग थी।

जहा काजल पर उसकी खूबसूरती के नाम पर लोग मारते थे वहीं चाहत की पढ़ाई और अच्छे नेचर ने क्लास में अलग जगह बनाई थी जो बस उसकी थी ।

जहा काजल कर पीछे लडको की लाइन लगी रहती थी ताकि वो अपना नंबर दे दे।

वहीं चाहत से लोगो को दोस्ती इसीलिए करनी था ताकि वो उनकी पढ़ाई में मदद करें।

ऐसा नहीं था लोग बस पढ़ाई के लिए इसके साथ थे बहुत सारी चीजे में वो अलग थी उसका किसी भी बात को समझना , अपनी राय देना, सभी की परेशानियों को समझना और उनकी हेल्प करना ये सब उसके गुण थे।

चाहत की हर अदा दूसरो से जुदा थी उसके यही गुण उसे दूसरो से अलग बनाते थे।

आज उनके क्लास की प्रयेर टर्न थी सब ग्राउंड में इक्कठे हुए थे काजल , चाहत मानसी तीनो प्रेयर करने लगी वो डे शिफ्ट में नई थी तो सबकी नजर उन पर थी।

काजल को इस सब की आदत थी तो वो ध्यान नहीं दे रही थी वहीं चाहत वो तो कभी ऐसा सोचती भी नहीं थी कि कोई उसे देख रहा है वो बस यही सोचती थी जो सुंदर होता है लोग उसे ही देखते है जो कि वो नहीं थी। तो उसे कौन देखेगा..

प्रेयर ख़तम कर वो वापस क्लास अा गए। क्लास स्टार्ट हुई फिर टीचर का आना हुआ जो कि सर थे। जिनको चाहत और काजल पहले आए ही जानते थे।

आते ही उन्होंने सबसे पहले तो क्लास में सभी को सही से बैठने को कहा और रोल न. के हिसाब से उनको बैठा दिया गया। जहा पर चाहत के बगल में एक लड़का बैठा वहीं काजल उसकी बगल में बैठ गई और उसके साथ उसकी क्लास मेट बैठ गई। पर दोनो के बेंच साथ होने से उनकी ज्यादा बाते हो रही थी और चाहत भी काजल से ही बात कर रही थी।

तभी उसने अचानक अपनी नजर घुमाई तो उसकी साथ बैठा लड़का उसे ही देख रहा था उसे लगा काजल को देख रहा होगा यही सोच उसने उसे देखना बंद कर दिया और चुपचाप क्लास में पढ़ाई करने लगी।लंच के टाइम क्लास में सब एक दूसरे से जान पहचान बढ़ा रहे थे कि तभी सर ने क्लास में अा गए। उन्होंने कहा – हमे क्लास के कैप्टन चुनना है.. तो मै परसेंटेज को देखते हुए काजल और चाहत को क्लास कैप्टन चुनता हू।

किसी ने कुछ नहीं कहा बस हा में अपना सिर हिला दिया। पर चाहत ने कुछ लड़कियों को कहते हुए सुना था कि पहले तो वोटिंग होती थी। अब तो नंबर देख कर ही कैप्टन बना दिए..ऐसा थोड़े ना होता है।

काजल खुश थी पर जब उसने कुछ लड़कियों को ये सब कहते सुना तो वो चाहत के पास आई और उसने कहा – ये लोग ऐसे कैसे बोल सकते है..??

चाहत ने बिना किसी भाव के कहा – उनका भी कहना सही है.. ऐसे कैसे वो किसी को भी कैप्टन मान ले..अभी वो हमे जानती हो कितना है।

काजल – फिर भी यार सोचना चाहिए..अगर सर ने कहा है तो कुछ सोच कर ही कहा होगा.. और अगर प्रॉबलम है तो और सर से कहे.. या फिर हमसे बात करे..

चाहत – एक काम करते है हम इस बारे के सर से बार करते बई..

काजल – और हम उनसे क्या बोलेंगे..

चाहत – यहीं की वोटिंग कर ले..और फिर सिलेक्ट कर ले।

काजल – बिल्कुल नहीं..

चाहत – क्यों..

काजल – क्युकी वो तुझे कैप्टन नहीं बनने देंगे.. और शायद तू हार जाए..

चाहत – ऐसा नहीं होगा.. चल सर से बात करते है..

ये कहते हुए दोनो सर के केबिन की तरफ चले गए।

उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि दो जोड़ी आंखे उनके पीछे ही चल रही थी।

सर का केबिन

चाहत और काजल – मे आईं कम इन..

सर – अरे चाहत और काजल, आओ ना.. तुम दोनों एक साथ क्या हुआ..

चाहत – सर हम चाहते है कि क्लास में वोटिंग हो और फिर आप क्लास कैप्टन चुने।

चाहत ने बिना किसी भाव के सीधे अपनी बात कह दी। ऐसी ही थी चाहत , बातो को चाशनी में डाल कर बात करना उसे आता ही नहीं था। अपनी बातो को सीधे कहना पसंद था उसे…

सर ने उसे देखा फिर कहा – तुम लोग ये बात अभी क्यों कह रहे हो..वहीं कहना था ना ..

काजल जो कब से चुप थी उसने एकदम से कहा – सर क्लास के लोग कह रहे है कि ये गलत है वो अपने क्लास का

कैप्टन खुद चुनेंगे । ऐसे आप अपने डिसिशन उन पर थोप नहीं सकते । वहा हुई सारी बाते काजल ने नमक मिर्च लगा के सर को बता दी ये सुन चाहत ने अपना हाथ सिर पर दे मारा।

वहीं सर ने कुछ सोच कर कहा – चलो क्लास..

थोड़ी देर बाद क्लास में..

सर – चाहत और काजल सामने आओ..

दोनो चुप चाप सामने चले गई

सर ने कहा – काजल चलो बताओ पिछले साल तुम्हारे परसेंट कितने आए थे।

काजल – 95%

फिर यही सवाल जब चाहत से पूछा गया तो चाहत ने कहा – 94.7%

अगला सवाल सर ने फिर से चाहत से किया – तुम दोनों कब से क्लास कैप्टन बनती आई हो..

चाहत ने धीरे से कहा – क्लास वन से..

ये सुन सर ने क्लास वालो को देख कर कहा – तुम सबने इतनी आसानी से कह दिया.. की तुम सब को इनका कैप्टन बनना पसंद नहीं.. ये तब से क्लास संभालती अा रही है जब

से तुम लोगो को क्लास कैप्टन का मतलब भी पता नहीं था.. तुम लोग बिना सोचे समझे इन दोनों को कुछ भी बोल रहे हो.. आज से ये दोनों कैप्टन है .. किसी को कुछ कहना है तो कह सकता है अभी..

किसी ने कुछ नहीं कहा तो फिर एक आवाज़ गूंजी – मुझे कुछ कहना है .. सब ने उस ओर देखा ये चाहत थी जो बोल रही थी उसने कहा – सर सभी वोटिंग चाहते है तो क्यों हम उनको रोक, उनको भी हक है अपना कैप्टन चुनने का।

चाहत की बात सुन सर ने पहले चाहत को देखा फिर क्लास की तरफ देखते हुए कहा – ठीक है तो वोटिंग करते है।

चाहत के कहने के बाद वोटिंग हुई और साथ में दो और लोग भी शामिल हुए जिनमें मानसी और सुलेखा रही । ये दोनों वहीं थी जिन्होंने कहा थी कि ये गलत गो रहा है।

सर ने सब को अपने बारे में बताने का मौका दिया और कहा कि वो क्लास में किस तरह से कैप्टन बनने के लिए सही है ये बताए।

मानसी – मै मानसी देव, मैंने कभी कैप्टन कि जिम्मेदारी नहीं ली.. पर मै आप सभी को यकीन दिलाती हूं कि मै अपना

काम बखूबी निभाऊंगी..

सुलेखा – हेल्लो एवरीवन आई एम् सुलेखा। मै पिछले साल भी कैप्टन थी और सभी चीज़े अच्छे से की थी और साथ ही मुझे लगता है कि इस साल भी मै अच्छे से ये काम कर लूंगी ..

काजल – मै काजल व्यास जैसा कि सर ने कहा.. मै और चाहत शुरू से ही कैप्टन कि सारी जिम्मेदारियों को संभालते आए है.. और हम आपको निराश नहीं करेंगे..

अब चाहत की बारी आई तो सब उसे देखने लगे। चाहत ने कहना शुरू किया – मै चाहत , चाहत सिंह मै पहले कई साल से कैप्टन थी.. साथ ही मेरी फ्रेंड काजल भी .. पर शायद आप सभी हमे नहीं जानते । मै अपनी तारीफ नहीं करूंगी मै आप सबके सामने वैसे ही रहूंगी जैसे अभी हूं ये बस एक जिम्मेदारी है.. जो मुझे उठाने के लिए आप सब की जरूरत होगी अगर आपको लगता हो की मै ये जिम्मेदारी उठा सकती हूं तो हो आप मुझे चुने..

काजल और चाहत शुरू से ही उसी स्कूल में थे। पर वो मॉर्निंग शिफ्ट में होने के कारण डे शिफ्ट वालो को उनके बारे

में ज्यादा पता नहीं था । पर उनके चर्चे सब ने सुन रखे थे वो पढ़ने में और बाकी एक्टिविटी में बहुत अच्छी थी।

फिर स्टार्ट हुआ वोटिंग का सिलसिला। अब तक सर ने सारे वोट गिन लिए थे फिर वो क्लास आते और वहा उन्होंने बताया कि सुलेखा – 10

काजल – 17

और चाहत को -33

वोट मिले है। जिसे सुन कर सबने तकिया बजाई जिनमें वो आंखे भी थी जिसने किसी की मासूमियत देख अपने होश खो दिए थे।आज की पढ़ाई ख़तम हो जाने के बाद सब क्लास से निकल रहे थे। तभी किसी ने चाहत के कंधो पर हाथ रखा तो देखा अरे ये तो सुलेखा थी सुलेखा गोरी और पतली थी और लंबी थी। काफी सुलझी हुई थी क्लास में जो बाते हुई थी वो सुलेखा ने बस बचपने में कि थी जिसके लिए वो चाहत के पास आती है।

सुलेखा – सॉरी चाहत और काजल मैंने जो भी कहा वो गुस्से में कहा मेरा वो मतलब नहीं था ।

चाहत – इट्स ओके, कोई बात नही हो जाता है हमे बिल्कुल बुरा नहीं लगा।

तभी पीछे से काजल – और नहीं तो क्या हमे पता है कि तुम बस समझ नहीं पाई हमें कोई बात नही धीरे धीरे समझ जाओगी।

सुलेखा – फिर भी मैंने जो कहा अगर तुम्हें बुरा लगा हो….. वो कह ही रही थी तभी काजल ने कहा अरे यार तुम भी ना सेंटी हुई जा रही हो यार चिल ना।

चाहत – वैसे हमे एक बात बहुत बुरी लगी चाहत ने मुंह फेरते हुए कहा

सुलेखा के चेहरे पर टैंशन आ गई उसने पूछा

क्या?

इस पर काजल ने भी चाहत को देखा जहां तक उसे पता था चाहत अगर ये बोल रही है तो जरूर कोई बात है पर वो समझ नहीं पा रही थी

फिर चाहत ने कहा- ये कि तुम हमें बधाई देने नहीं आयी और हसने लगी

इस पर काजल ने कहा हा बात तो सही है।

फिर काजल और चाहत हाथ बढ़ाते हुए दोनो एक साथ बोले ” फ्रेंड्स” पर दोनो ने एक दूसरे को देखा फिर सुलेखा की तरफ़ देखा जो उनको देख कर कुछ सोच रही थी फिर उसने अपने दोनो हाथों से उन दोनों के हाथ को जोड़ते हुए हा में

सर हिलाया।

फिर तीनों मुस्कुरा दिए और एक दूसरे से गले मिलते हुए मेन गेट की तरफ चले गए जहा पर सुलेखा ने दोनो को बाय कहा और अपने घर चले गई ।

काजल और चाहत साथ जा रहे थे रोज़ के मुकाबले आज काजल शांत थी और चुपचाप चल रही उसकी ये चुप्पी देख

चाहत – तु जो सोच रही है वैसा कुछ नहीं होगा ।

काजल – मै…. मै कुछ नहीं सोच रही तु भी ना।

काजल और चाहत साइकिल स्टैण्ड की तरफ बढ़ गए दोनो ने साइकिल निकली फिर काजल साइकिल निकाल रही थी वो आगे बढ़ ही नहीं रही थी तो उसने कुछ देर बाद देखा तो उसने लॉक खोला ही नहीं था अपने सर पर चपेट लगा वो चाबी लगा कर लॉक खोलने लगी वो एक बार में जल्दी से लॉक खोल कर जाने को हुई तब चाहत ने उससे पूछा।

चाहत – गुपचुप खाएगी।

काजल खुशी से – हा…..नेकी ओर पूछ पूछ।

दोनों गुपचुप वाले भैया के पास गए जहा उन्होंने गुपचुप खायी और वो दोनों घर की तरफ बढ़े एक चौक जहा पर दोनो को अपने अपने घर की तरह मुड़ना था वहा काजल को

चाहत ने आवाज़ दी ।

चाहत – सुन

काजल – हा

चाहत अपने साइकिल को स्टैंड पर रख कर काजल के पास जाती है और उसके हाथ को अपने हाथ में लेकर कहती है।

चाहत – मैंने क्लास में लगभग सभी से दोस्ती की है पर मेरी बेस्ट बडी तो तू हैं ना तेरी जगह कोई नहीं ले सकता। फिर उसने उसके गाल को छू कर कहा…..मै तुझे छोड़ कर कभी भी नहीं जाऊंगी।

काजल को उसकी बात सुन रही थी अचानक से रो पड़ी और बोली – मेरा वो मतलब नहीं था मुझे बस तुझे खोने का डर था।

चाहत – हा अब मै तो हूं ही खास। ये कह कर दोनों हस पड़ी। चाहत ने प्यार से कहा मिस्टी मै तेरी माही हूं तुझे कभी नहीं छोडूंगी । काजल ने हा में सर हिलाया तो

चाहत ने कहा – ओहो छोड़ भी दें अब कोई देखेगा तो क्या सोचेगा ।

दोनों एक दुसरे से दूर हुई और घर की तरफ चल दी।

कुछ ऐसी दोस्ती थी दोनो की बिना एक दूसरे से बात किए भी एक दूसरे की हालत समझ जाते थे। चाहत को ये बात उस टाइम समझ आई जब काजल साइकिल के लॉक को ओपन नहीं कर पा रही थी और काजल ऐसा तब ही करती थी जब उसे कोई बात परेशान के रही हों।

दोनों में बहुत प्यार था इसीलिए दोनो एक दूसरे को मिस्टी और माही कह कर बुलाते थे ।

इसकी शुरुआत चाहत ने कि थी फिर काजल ने भी उसे माही बोलना शुरू कर दिया।

चाहत घर पहुंची वहां अपनी साइकिल रख वो अपने क्वार्टर आ गई।

ये एक पुलिस क्वार्टर था सही सोचा अपने चाहत के पापा पुलिस में थे जिस कारण वो ज्यादा घर पर नहीं रहते थे उनकी पोस्टिंग बार बार बदलती रहती थी इस कारण वो कभी भी उसके साथ नहीं रहते थे उस क्वार्टर में दो कमरे एक हॉल और किचन के साथ बालकनी भी थी जो कि एक कमरे से जुड़ी हुई थी और वो कमरा था चाहत का इस कमरे को उसने बड़े ही प्यार से सजाया था ज्यादा आमदनी ना होने पर भी चाहत के पापा ने कभी भी उसे कोई कमी नहीं होने दी थी पर उनकी हर जरूरत को पूरा करने के लिए उन्हें उससे दूर रहना पड़ता था पर अब काम भी जरूरी था तो वो दूर थे। फिर भी चाहत और उसके पापा दोनो एक दूसरे के बेहद करीब थे घर में चाहत अपनी मा और छोटे भाई आर्यन के साथ रहती थी आर्यन चाहत से 3 साल छोटा था दोनो भाई बहन एक दूसरे पर जान छिड़कते थे और लड़ाई भी बहुत करते थे पर फिर भी उनके रिश्ते में प्यार बहुत था।

आर्यन चाहत से हर बात करता था अपनी हर मुश्किल को बताता था वहीं चाहत भी उसकी हर बात गौर से सुनती पर अपनी राय देती।

चाहत घर पहुंची तो पाया कि घर के बाहर कोई सैंडल पड़ा है जो किसी भी एंगल से उसकी मा का नहीं लग रहा था वो अंदर आती है तो देखती है उसकी मा किसी औरत के साथ बैठी है जो दिखने मै उनकी हम उम्र थी

मा चाहत को देख कर – चाहत बेटे ये संगीता आंटी है मेरी बचपन की दोस्त

चाहत – नमस्ते । कह कर दोनो हाथ जोड़ लिए।

उसने फिर मम्मी को कहा। मम्मी मै फ्रेश हो कर आती हूं और बाथरूम में चली गई।

इधर मम्मी ने चाहत की तारीफों के पुल बांधना स्टार्ट कर दिया।

रीमा जी(चाहत की मम्मी) – हमारी चाहत तो बहुत प्यारी है घर का सारा काम कर लेती है, खाना भी बना लेती है और पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है हमेशा फर्स्ट आती है।

संगीता जी -बिल्कुल तेरी तरह पर यार बस गोरी होती तो बिल्कुल तेरी तरह होती ।

ये सुन रीमा जी की चेहरे की रौनक थोडी कम हो गई।

तभी चाय लेकर चाहत आती है और सब को चाय देकर वापस अपने कमरे में आ गई। रीमा जी संगीता जी से बात

करते रही और थोड़े देर में वो चले गई।

यहां रूम में चाहत अपनी नोट बुक निकाल कर उसमे मैथ्स के क्वेश्चन सॉल्व कर रही थी

मम्मी हर बार की तरह रूम में आती है और चाहत से बोली चाहत बेटा आज क्या बनाऊं।

चाहत – क्या क्या सब्जी है?

मम्मी – गोभी ,पत्तागोभी ,शिमला मिर्च, गाजर, और वो बोल ही रही थी तभी चाहत ने एकदम से कहा शिमला मिर्च। चाहत की बात सुन मम्मी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और वो मुस्कुराते हुए किचन में चले गई।

चाहत दोबारा अपने नोट बुक में देखने लगी तभी उसकी दाईं आंख से आंसू की एक बूंद गिरी और उसने नोट बुक के उस पन्ने को पर पढ़ उस पन्ने को गीला करने लगे। बस यही कम थी चाहत उसे बचपन से ये सब सुनना पड़ा था वो हर बार खुद को समझती पर हर बार वो टूट जाती कभी कभी वो भगवान से पूछती थी उनको क्या जरूरत थी दो रंगो के लोग बनाने की क्यु उसे हर बार खुद को साबित करना पड़ता है क्यू सब उसे घृणा की या फिर दया की नजर से देखते है। आखिर क्यों उसे हमेशा अलग ट्रीट किया जाता है। क्या उसे कोई हक नहीं की वो नॉर्मल तरह से जी सके।

ये सवाल उसे परेशान करता क्यू रंग के नाम पर लोगों को

तोला जाता है क्या उसका अच्छी तरह रहना और एक अच्छा इंसान होना काफी नहीं था। हर किसी को खूबसूरती के नाम पर ही जज किया जाता है क्यू उसकी काबिलियत देखने से पहले लोग उसका सावला रंग देखते है आखिर क्यों…..?

इस सब विचारो को लिए बैठी की तभी दरवाज़े के बजने की आवाज़ आती हैं उस आवाज़ को सुन चाहत के चेहरे पर मुस्कान आ गई…… ये कोई और नहीं उसका भाई आर्यन था जो खेल कर आ रहा था बड़े ही स्टाइल के साथ सोफे पर बैठ कर सिटी बजाते हुए अपने जूते खोल रहा था।बस उन जूतों को दोनो हाथों में पकड़ कर फेकने ही वाला था तभी उसके नज़र दरवाज़े पर खड़ी उसकी मम्मी पर पड़ी जो कि उसे देख रही थी उनकी ख़तरनाक आंखो और हाथ में पकड़े बेलन को देख आर्यन को याद आया कि वो घर पर है उसने मम्मी को अपनी हे हे करती हुई स्माइल दी और फिर जूतों को उठा कर शू रेक में रख कर चुपचाप बाथरूम में चला गया।

वहा से हाथ मुंह धोकर वापस आ गया फिर वह चाहत के साथ बैठ कर अपना होमवर्क करने लगा।

आर्यन छठवीं में था दिखने में बिल्कुल चाहत की तरह बस उसके माथे पर तिल नहीं था चाहत के लिए दो लोग थे जो

उसे सुकून देते थे एक उसके पापा और एक उसका ये शैतान भाई जो कि उसके सामने मासूम बन होमवर्क कर रहा था।

कुछ देर में चाहत का होमवर्क कंप्लीट हो गया और वो उठने लगी तो आर्यन ने उसे हाथ पकड़ कर रोक लिया और नोटबुक उसकी तरफ बढ़ा दी ये देख चाहत मुस्कुराई और उसकी नोटबुक को देख उसे समझ आ गया कि उसे उसकी मदद चाहिए चाहत वापस बैठी और आर्यन की मदद करने लगी ये सब करते हुए उसे तकरीबन एक घंटा लग गया था।

मम्मी ने उन दोनों के रूम में जाकर उनसे कहा पहले कुछ खा लो फ़िर पढ़ना साथ में चाय और नमकीन रख कर चले गई । कुछ देर में दोनो ने नाश्ता ख़तम किया और फिर पढ़ाने लगी वो पढ़ा लेने के बाद नाश्ते का बर्तन उठा वाशबेसिन की तरफ चले गई और उसने बर्तन साफ़ किए और चले गई अपना सीरियल देखने

“दीवाने हम”

ये नाम था उस सीरियल का जिसे आधा घंटा देख वो खुश हो जाती ये वो सीरियल था जिसे देख वो आगे के सपने बुनने लग जाती क्यूकी कहीं ना कहीं उसे ये लगता था कि जैसे सीरियल में सब सही हो जाता है वैसे ही उसकी जिंदगी में भी

सब सही होगा लोग जैसे सीरियल में लड़की के गुण देखते है वैसे ही लोग उसके गुणों को भी देखेंगे… जैसे सारी खूबसूरत लड़की को छोड़ हीरो बस हेरोइन को देखता है जो सिम्पल सी होती है उसे भी कोई ऐसा हो मिलेगा ,,,, और वो भी हर परेशानी से लड़ अपने सपनों को पूरा कर लेगी बस इसीलिए वो ये सीरियल देखा करती थी।

आज उस सीरियल में हीरो हेरोइन को चोर नजरो से देख रहा था और हेरोइन को लगा वो किसी और को देख रहा है तभी उसे भी क्लास वाला किस्सा याद आ गया जब वो लड़का उसे देख रहा था एक पल के लिए उसे लगा कि कहीं उसे ही तो नहीं देख रहा ये सोच कर उसके चेहरे पर मुस्कान आ गईं फिर उसने सोचा शायद उसे गलत फहमी हुई है …… तभी मम्मी की आवाज़ आती

बेटा चाहत पानी निकाल दे और प्लेट्स लगा दो मै खाना ले कर आ रही हूं।

चाहत – हा मम्मी।

चाहत आर्यन के पास गई उसने पूछा होमवर्क हुआ उसने हा में सर हिला दिया उसने फिर धीरे से अलमारी का दरवाज़ा खोला । वहा एक छोटे से बेग में चाकलेट थी जिसमे से एक

उसने आर्यन को दिया और एक खुद खाकर मम्मी के साथ किचन में आ गई ये चॉकलेट उसे उसके पापा ने दी थी जिसका यूज वो आर्यन को होमवर्क करवाने में करती थी क्युकी आर्यन बस चॉकलेट के नाम से ही होमवर्क करता था कुछ देर बाद आर्यन भी आ गया । सबने मिल कर खाना खाया और चाहत बर्तन उठा कर उसे साफ़ कर रैक में रखने लगी बर्तन साफ होने के बाद वो अपने रूम में आ रही थी तभी आर्यन की आवाज़ आती है दी जल्दी आओ पापा की कॉल आई है। सब छोड़ चाहत पापा से बात करने जाती है।

चाहत जहा थी वहा से भागते हुए आयी मोबाईल के कर पापा से बात करने के लिए गई

शिव (चाहत के पापा)- हेल्लो।

चाहत – प्रणाम पापा।

शिव जी – कैसे हो बेटा कैसा रहा आज का दिन ।

चाहत – अच्छी हूं और आज का दिन भी अच्छा था।

शिव जी- तुमने खाना खाया ??

चाहत – हा और अपने ?

शिव जी – हा मैंने भी

चाहत – आप कब आओगे ।

शिवजी – बहुत जल्दी।

इसी तरह चाहत ने अपने पापा से कुछ देर बातें की फिर वह सोने के लिए चली गई।बिस्तर पर लेटे हुए उसने अपना मोबाइल चेक किया उसके पास एक ही कीपैड मोबाइल था जिसका इस्तेमाल वह अपनी दोस्त काजल से बात करने के लिए करती थी यह एक नॉर्मल सा मोबाइल था जिसे चाहत की पापा ने उसे दिया था जिसका यूज वह मम्मी के ना रहने पर भी करती थी उसकी मम्मी एक हाउसवाइफ थी जो पापा के ना रहने पर घर की सभी कामों को करने के लिए जब बाहर जाती थी तो वह उस मोबाइल का इस्तेमाल उनसे बात करने के लिए करती थी और साथ-साथ उसने नंबर काजल को ही दिया था क्योंकि उसे ज्यादा लोगों से काम नहीं होता था जिससे उसे काम होता था वह उसी को ही अपना नंबर देती थी पर वह इस बात से अनजान थी की उसका नंबर क्लास की सभी लड़कियों के पास है।

चाहत ने अपना मोबाइल देखा उस पर मिस्टी नाम से मैसेज फ़्लैश हो रहा था चाहत ने उसे ओपन किया और उसमें मिस्टी का मैसेज था जिस पर वह उसे याद दिला रही थी की कल उसे अपने साथ कुछ पैसे लाने हैं जिससे वह चॉकलेट खरीद सकें।

चाहत और काजल दोनों की एक आदत थी जब भी वह

क्लास की कैप्टन चुनी जाती तब वह अपने सारे क्लास वालों को चॉकलेट देती थी।

इस बात को हुए तकरीबन 8 साल हो चुके थे यह आदत उसे उसके पापा ने दिलाई थी उन्होंने ही उसे बताया था की खुशियां बांटने से बढ़ती है और यह बात उसने काजल को भी बताया फिर दोनों साथ में यह काम करने लगी काजल ने जो कहा उसे याद रखते हुए चाहत सो गई

अगली सुबह 7:00 बजे काजल उठी और अपनी मोबाइल से चाहत को मैसेज किया गुड मॉर्निंग के साथ उसे यह बात याद दिलाई की उसे कुछ पैसे लानी है और सेंड कर दिया। चाहत की नींद हमेशा की तरह काजल की मैसेज से खुली उसने मैसेज देखा और स्माइल के साथ उठी और फिर अपने बिस्तर से कुछ दूरी पर दूसरे बिस्तर पर सो रहे आर्यन को उठाया और फिर उसे फ्रेश होने को भेज दिया चाहत ने अपने बिस्तर को सही कर सारी चीजें जैसे की चादर तकिया और उसका प्यारा टेडी बियर सभी चीजों को एक जगह या यूं कहें सही जगह पर रखा और फिर अपने रूम और अपने घर को साफ करने लगी घर साफ हो जाने के बाद उसने टाइम देखा घड़ी अभी 7:30 मिनट का समय बता रही थी वह उठी और जल्दी से दूध गर्म करने के लिए फ्रिज खोला और गैस में दूध चढ़ाकर मुड़ी देखा सामने से उसकी मम्मी नाश्ता बना रही थी चाहत ने उन्हें गुड मॉर्निंग कहा और दूध उबालने लगी फिर

उसने दूध को उतार कर ग्लास में लिया और बाहर भागी देखा आर्यन बस जन को था तभी उसने उसे दूध का ग्लास दिया और पीने को कहा वो दुध पीकर बाए बोल कर स्कूल चला गया ।

घर का काम खत्म कर वो स्कूल के लिए रेडी हुई और खाना खा कर स्कूल के लिए निकाल पड़ी जैसे ही वह चौंक के पास पहुंची वहा काजल उसका पहले से इंतज़ार कर रही थी। वहा के पास के दुकान उन दोनो ने चॉकलेट ली और स्कूल गए।

क्लास में सब क्लासेज हुई और लंच हुआ।

काजल और चाहत ने सब को चॉकलेट दी फिर सब का नाम पूछ कर बात करने लगी।चाहत ने देखा कि अंश को जो काजल कोही देख रहा था काजल जहा इन सबसे बेखबर अपने ही दुनिया में थी वहीं अंश उसे देख मुस्कुराए जा रहा है ।

चाहत के ये बात समझते देर न लगी कि अंश काजल को पसंद करने लगा है। वो मुस्कुराते हुए अपनी सीट पर बैठ कर अपना काम करने लगी पर दूसरों को देखने में वह इतनी बिज़ी हो गई के उसे भी कोई प्यार भरी नजरो से देख रहा था पर कौन?

वो किसकी आंखे थी जो चाहत को देख रही थी …

ये कोई और नहीं अध्यन शर्मा था जो चाहत को बड़े प्यार से देख रहा था उसे वो कल से प्यारी लग रही थी । जब वो स्कूल आया उसके साइकिल के जस्ट सामने वो अपनी साइकिल रख रही थी उसकी वो लम्बी दो चोटी जो कमर तक थी वो छोटी छोटी आंखे जिस पर मासूमियत थीं। ऐसी मासूमियत उसने कभी नहीं देखी थी ये मासूमियत ही उसे उसकी ओर खींच रही थी वरना लड़कियों को बस बहन कि नज़र से देखने वाला अध्यन उसे ऐसे क्यों देखता।

ऐसा नहीं था कि उसे लड़कियों से परेशानी थी पर उसका दिल जिसे देख के धड़के ऐसा कोई नहीं था।

अध्यन सब भूल कर उसे देख रहा था वो साइकिल को रख अपने दोनो लंबी चोटी को एक साथ दाए और बाए तरफ कर

ठीक कर रही थी। फिर वो वहा से मेन गटे पर गई।

वहा जाकर उसने गेट के पास देखा और शायद किसी को ढूंढ रही थी उसकी टाईट चोटी होने के कारण कुछ छोटे बाल उसके चेहरे पर आ रहे थे जो उसकी मासूम आंखो को परेशान कर रहे थे और वो बड़े प्यार से उसे हटा रही थी जब उसके माथे से वो बाल हटे तो उसने देखा उसके माथे पर देखा एक,… एक काली बिंदी जैसा कुछ है पहले तो उसे समझ नहीं आया कि ये बिंदी है या फिर कुछ और पर जब उसने माथे पर आते पसीने को पोछा तो उसने देखा कि वो बिंदी वहीं पर तब उसे पता चला कि वो तिल है ।

हाय ये तिल ये कह के उसने दिल पर हाथ रख लिया वो गोरी नहीं थी उसे खूबसूरती के लिए रंग की नहीं जरूरत नहीं थी वो तो उसकी मासूम आंखो से ही खूबसूरत लग रही थी । वह उसकी आंखो को ही देख रहा था उसकी होठ थोड़े से बड़े थे। उसकी गोल थोड़ी सी दबी नाक उसके गोल चेहरे को और भी खूबसरत बना रहे थे । छोटी सी तो थी वो पर बड़े से बेग को पकड़ के चल रही थी।

पता नहीं क्यू अध्यन को उसे और जानने का मन कर रहा था । वो उसे देख ही रहा था और ऊपर देखते हुए कहा कि काश इसका नाम पता चल जाए सच में भगवान अपना खून भी दे दू आपको। तभी वो अपने साइकिल की लॉक को बंद कर रहा था । उसका हाथ अचानक से काट गया घाव गहरा नहीं

था पर खून थोड़ा सब रिसने लगा ये देख अध्यन ने कहा ले लिया ना खून अब तो नाम बता दो मेरी चाहत का।

तभी पीछे से आवाज़ आती ” चाहत ” वो पलट गई और साथ में पलटा अध्यन जिसे नाम सुन कर पता नहीं क्या मिला वो खुशी से दोनो हाथ उठा कर नाचने लगा और उसकी पिंक साइकिल को देख कर खुश हुआ जा रहा था।

आस पास के लोग उसे देख रहे थे । अचानक उसकी नजर उन पर पड़ी तो वो चुप हुआ और स्कूल के साइड भाग गया।

चाहत पता नहीं कितनी बार उसने ये नाम लिया होगा और ये नाम लेते हुए वो क्लास आ गया। हमेशा की तरह खाली डेस्क ढूंढ कर बैठने लगा।

तभी उसने देखा कोई गेट से अंदर आया जिसे सारे लड़के मुंह फाड़ कर देख रहे है। ये काजल थी जो मुस्कुराते हुए अंदर सा रही थी उसने उसे देखा और फिर अपना बेग रखने के लिए जैसे ही ऊपर देखा…

उसकी नज़र पीछे से आती चाहत पर पड़ी जिसकी पलके

झुकी हुई थी जिस कारण उसकी बड़ी पलके साफ़ साफ़ दिख रही थी उन पलको में छिपी वो आंखे देखना चाहता था जो उसको हर बार उसे हूंअट्रैक्ट करती थी।

चाहत ने एक भी बार पलके नहीं उठाई थी वो पलके झुकाएं क्लास में आ रही थी और अध्यन उसे होश खो कर देख रहा था।

तभी किसी ने उसके कंधे पर हाथ रखा और कहा ब्यूटीफुल ना….

अध्यन – या…

तभी उसने देखा फिर कहा – अंश तूने मुझे डरा दिया यार।

अंश – तुझे भी वो अच्छी लगी मुझे भी यार लव एट फर्स्ट साइट हो गया।

अध्यन – नहीं यार वो तेरे टाइप की नहीं है।

अंश – बट सी इस सो क्यूट उसके गोरे गोरे गाल आए हाय।

अध्यन – हा … क्या… क्या एक बार फिर कहना गोरे गाल तू किसकी बात कर रहा है।

उसकी ये कह कर अंश ने काजल के तरफ इशारा किया । उसका इशारा देख अध्यन ने राहत की सांस ली और फिर कहा या शी इस । फिर अपने बेग रखने में लग गया।

अंश उसके सामने आया और बोला – देख तू स्मार्ट है और कोई भी लड़की तुझे एक बार में हा बोल देगी मेरा सोच ।

अध्यन था ही स्मार्ट गोरा रंग भुरी आंखे और अपनी उम्र के हिसाब से अच्छी पर्सनैलिटी आंखो पर आते हुए उसके बाल

उसे क्यूट बना रहे थे।

अध्यन – तू क्या बोल रहा है सीधे प्वाइट पर आ।

अंश – वो तू … वो तू …

अध्यन – अब बोल भी।

अंश – तू उस से दूर रह भाई वो मुझे पहले दिखी थी मुझे वो पहले मिलनी चाहिए अगर मेरे कहने के बाद उसने हा नहीं कहा तो फिर तू ट्राय कर लेना उसने कौन सा भाग जाना है प्लीज़।

अध्यन ने बेग रखा और उसकी तरफ देख कर कहा- देख मुझे उसमे कोई इंटरेस्ट ही नहीं है। जैसे ही अध्यन ने बोला अंश सीधा उसके गले लग गया और बोला थैंक्यू भाई थैंक्यू सो मच । और वहा से चला गया।

अध्यन – पागल। कह कर सोचने लगा।

अध्यन – मुझे तो बस अपनी चाहत पसंद है।

वह तब से वो उसे देख रहा था उसका क्लास में होना उसके दिल की धड़कन को बढ़ा रहा था।

उसका ध्यान तब टूटा जब सर क्लास में आए और उन्होंने काजल और चाहत नाम लिया ये नाम सुन कर क्लास में दो लोगो के चेहरे में स्माइल थी एक अंश और दूसरा अध्यन जो बस चाहत को देखे जा रहा था।

इस तरह वो जहा जाती वहा उसकी नजर जाती तभी उसने देखा सर सभी से रोल नं के हिसाब से बैठने बोला इतेफाक से दोनो का रोल नं एक साथ आ गया तो अब वो दोनो साथ ने बैठने थे।

साथ में बैठने से को खुशी अध्यन को हुई वो किसी को नहीं हुई वो वहा बैठ कर बस चाहत तो महसूस कर रहा था वहा उसे चाहत के बालो से आती भिनी खुशबू बहुत अच्छी लग रही थी और यहां चाहत ने काजल से करते हुए अचानक ही उसकी तरफ देखा ।

अध्ययन ने फिर हाथ दिल पर रखा उसे फिर वही अहसास हुआ वो दिल में हाथ रख उसे देखने लगा पर यह खुशी ज्यादा देर की नहीं थी काजल और चाहत ने कुछ बात की और क्लास से बाहर निकाल गई।

तभी उनके पीछे अंश निकाला और उसने चुपके से सारी बाते सुन ली और फिर क्लास आया और अध्यन को बताया कि कैसे दोनो वोट के लिए बात करने गए है।

सर ने दोनो को कैप्टन बनाने से लेकर क्लास में हुई बाते सब उसे बताई अध्यन चाहत को देखने में इतना बिज़ी था कि उसने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया।

अंश ने कहा कुछ कर भाई मैंने काजल को देखा वोटिंग का नाम सुन कैसे उसके चेहरे में बारह बजे थे।

अध्यन कुछ सोचते हुए रुक करता हूं कुछ।

उसने कुछ सोचा और सारे ब्वॉयस के पास आया और कहा देखो तुम लोग को एक अंदर की खबर बताता हूं।

सारे बॉयज़ ध्यान से सुन रहे थे कि पता नहीं कौन सी जरूरी बात हुई हो।

अध्यन – देखो फ्रेंड्स आज जो दो गर्ल्स कैप्टन बनी किसी को अच्छा नहीं लगा पर यार सोचो अगर उन लोगो को कैप्टन बना दिया तो हमे कितना फायदा होगा।

सारे बॉयज़ – वो कैसे ?

अध्यन – वो ऐसे की ये वहीं गर्ल्स है जो हमेशा टॉप करती है अगर ये क्लास में आ गई तो क्या होगा। ये कह कर उसने एक बड़ी सी स्माइल दी और आगे कहना जाती रखा ये हमे जानती भी नहीं तो ये दोनो हमें ज्यादा परेशान भी नहीं करेगी और उन लोगो को हम सब को जानने के बहुत टाइम लगेगा तब तक हम दूसरी क्लास में चले जाएंगे। नाम ना जानने से ये हमारी शिकायत भी नहीं कर पाएंगी सौ बात की एक बात ये फायदेमंद होगा हमारे लिए।अब सब सोचने लगे तो फिर अध्यन ने कहा देखो भाईयो वो जो भी होगी सुलेखा से बेहतर होगी और याद नहीं कैसे अपने दोस्तो का नाम लिखने के बजाए हमारा नाम लिख देती थी और फिर डांट भी हमे पड़ती थी ये सब के साथ ऐसा नहीं कर पाएगी तो ब्वॉयज बदला लेना है या नहीं ।

सारे ब्वॉयज एक साथ – हा

अध्यन – तो फिर ठीक है तो फिर सारे ब्वॉयज वोट किसे देंगे।

ब्वॉयस- किसे ?

अध्यन और अंश ने सर पर हाथ रख लिया। और कहा चाहत तभी अंश ने उसे घुर के देखा तो अध्यन ने कहा चाहत और काजल को वोट देंगे किसी भी लड़के का वोट कहीं और नहीं जाना चाहिए इस दैट क्लियर ।

सारे एक साथ – यस

अध्यन – और अगर किसी ने भी एक भी वोट यहां से वहां किया तो ये कह कर उसने सबको देख जो खौफ से उसे देख रहे थे और उसने कहा ज्यादा कुछ नहीं होगा बस इतना होगा की फिर स्पोर्ट्स में मै उसकी कोई मदद नहीं और ना ही किसी लड़की से उसके लिए बात करूंगा । फिर वो भाड़ में जाए ।

सब एक साथ – क्या?

अध्यन – हा सही सुना

बॉयज़ – ठीक है सर ।

फिर सब हसने लगे और क्लास रूम में आ गए ।

वहा सर आए और उन्होंने चाहत और काजल के परसेंट पूछे बस यही पर हमारे अध्यन जी ने सिर पर हाथ रख लिया। क्युकी हमारी दोनो लड़कियों के परसेंट को आधा भी करे तो उनके परसेंट तब भी कम थे अंश तो खुश था क्युकी वो पढ़ने में अच्छा था उसे तो शुरू से पढ़ने लिखने वाली लड़की चाहिए थी और वो काजल थी उसे और क्या चाहिए था।

पर अध्यन उसके तो सारे सपने टूट गए। वो ये सोच रहा था अगर मैंने इसे बता दिया कि मै इसे (चाहत) पसंद करता हूं तो ये एक बार में ना बोल देगी फिर बेटा लग गए तेरे तो।

वोटिंग के टाइम सारे बॉयज़ ने अध्यन की बात का साथ दिया पर सबने जब चाहत को देखा तो पाया वो बहुत सीधी सी है तो सब ने सोचा इसे ही वोट दे देते है इसे हैंडल करना आसान होगा।

इस तरह वो कैप्टन बन गई।

आज जब लंच हुए तो चाहत और काजल ने सब को चॉकलेट दे दी तब अध्यन क्लास में आया शायद वो किसी काम से बाहर गया था ।

चाहत ने देखा तो भाग कर उसके पास गई और उसे चॉक्लेट दिया ।

अध्यन ने जैसे ही उसे अपने पास देखा वो उसके चेहरे को इतना पास से देखने की खुशी नहीं संभाल पा रहा था उसने धीरे से चॉक्लेट ली । चाहत वहा से मुस्कुराती हुई अपने डेस्क पर बैठ गई। ये पहली बार था जब उसने किसी लड़की से कुछ लिया था सारे बॉयज़ ये देख हैरान रह गए साथ में सब ये भी नोटिस कर रहे थे कि कैसे अध्यन उसे देख रहा था।

अध्यन अभी भी उसे देख रहा था तभी अंश आया उसने पहले उसे पुकारा और कोई जवाब ना मिलने पर वो चाकलेट ले कर भागने लगा । अध्यन उसके पीछे पीछे भागने लगा वो दोनो भागते हुए ग्राउंड आए और फिर हसने लगे ।

अध्यन – यार मेरी चॉकलेट दे।

अंश – नहीं

अध्यन – क्यू?

अंश – पहले मेरे क्वेश्चन का आंसर दे।

अध्यन – मज़ाक मत कर… दे ना।

अंश – तू चॉक्लेट खाता नहीं तो आज क्यू खा रहा है?

अध्यन ने नज़रे चुराते हुए कहा।

अध्यन – यार अब मिल गई है तो खा ही लेता हूं देखा नहीं इतने प्यार से उसने दिया है।

अंश – ओहो उसने… फिर चॉकलेट को घूमते हुए – सच बता

अध्यन – क्या?

अंश ने उसे घुरा

अध्यन हार मानते हुए – बताता हूं ।

वो लड़की यार… चाहत वो मुझे अच्छी लग गई है वो कितनी प्यारी है जब मुस्कुराती है तो उसके चमकीले दांत ऐसे लगते है जैसे मोटी ।

उसकी भावो के बीच के बीच का वो तिल हाय कसम से कितना प्यारा लगता है देख मै ये नहीं कहूंगा की प्यार हो गया है पर वो ऐसे ही सामने रही ना तो पक्का हो जाएगा।

अंश जो उसकी बाते मुंह खोल कर सुन रहा था अचानक ही हसने लगा पहले तो अध्यन कों कुछ समझ नहीं आया तो उसने उसके हाथ से चॉक्लेट ली और पूछा क्या हुआ इतना क्यू हस रहा है।

अंश – अब मज़ाक करेगा तो हसुंगा ही ना । और फिर हसने

लगा

अध्यन – अंश आईएम सीरियस।

अंश सीरियस होते हुए – तू आते टाइम कहीं गिर गया था क्या जो ऐसी बहकी बहकी बाते कर रहा है।

अध्यन – मतलब।

अंश उसका हाथ पकड़ खिड़की के पास लेकर जाता है जहा लगे कांच में उसका चेहरा दिखा कर कहता है।

अंश – देख तुझमें कोई कमी है।

अध्यन फिर समझ नहीं पाता और सवालिया नजरो से फिर अंश को देखता है।

अंश कहता है तू इतना स्मार्ट है, गोरा है और तेरी हाइट देख तू उसे कैसे पसंद कर सकता है? मतलब यार लूक एट यू… यूं आर बेटर दैन हर।

अध्यन – कुछ भी मत बोल ।

ये बोल वो रैपर खोल कर चॉक्लेट खाने लगता है। थोड़ी देर तक अंश उसे देखते रहता है फिर कहता है,

अंश – देख वो और तुम दोनों कहीं से एक जैसे नहीं हो। वो कितनी काली है और तू गोरा ।वो और ऊपर से बहन जी टाइप कैसे तेल लगा कर कंघी करती है। तेरे तो बॉल बिना

हवा के भी लहराते है। और … वो बोल ही रहा था तभी अध्यन को बहुत तेज गुस्सा आ गया।

अध्यन – चुप हो जा… मुझे नहीं पता था तू भी भेदभाव वाली सोच रखता है। तुम जैसे पढ़े लिखे लोग ही ऐसी सोच को जन्म देते है ऐसे में क्या फायदा तेरा इतने बड़े स्कूल में पढ़ने का जब तू किसी भी इंसान को उसके कलर के बसेस पर जज कर रहा है तू मुझे बोल रहा तूने कभी देखा है उसे … उसकी आंखो कि मासूमियत को उसका मुस्कुराहट को … नहीं ना … तुझे तो बस गोरा रंग पसंद है… वो भी एक इंसान है क्यू तू उसे ऐसे बोल रहा है जैसे वो कोई… इतना बोलते हुए वो थोड़े देर चुप हुआ और फिर बात जाती रखते हुए कहा मै उसे पसंद करने लगा हूं प्यार का पता नहीं पर मै तेरी तरह नहीं सोचता। तूने सच कहा कि हम बिल्कुल एक जैसे नहीं है बात तो सही है… वो टॉपर है और मै भी टॉप करता हूं बट नीचे से सही है तू भी….। पर क्या तू एक बात जनता है कि वो किस दर्द में है जब सर ने उसे कैप्टन बनाया तो उसने सब की बात सुनी उसे कहीं ना कहीं ये बात बुरी लगी और चली गई सर के पास ये कहने की वो वोटिंग चाहती है… इसीलिए ताकि उसे फेयर्ली ये पोजिशन मिले उसे सेल्फ रेस्पेक्ट प्यारी है… वो सब कुछ अपने दम पर पाना चाहती है किसी की दया नहीं चाहती… पर नहीं तुझे तो उसका रंग दिखा जिस बहन जी की तू बात कर रहा है ना आज मैंने उसे

चॉक्लेट लेते हुए देखा जिसके पूरे पैसे उसने ही दिए और फिर काजल से कहा सब से कहना ये हम दोनों की तरफ से अगर उसका अपने दोस्त के लिए ये प्यार उसे बहन जी बनाता है ना तो यही सही। अगर वो बहन जी भी है ना तो भी मुझे पसंद है । ये सब बोल वो चुप हो गया।

अंश – आते हां मै तो भूल गया उसके बाल लंबे है और तेरे छोटे…ये भी प्रॉब्लम है सो सैड। ये बोल उसने सिर पर हाथ रख लिया।

अध्यन ये सुन मुस्कुराने लगा तो अंश उसके गले लगा और कहने लगा भाई मैंने आज तक तुझे किसी भी लड़की के साथ नहीं देखा… ये पहली है जिसे तू ऐसे देख रहा था जैसे शायद ही किसी को देखा हो और मै कल से ये नोटिस कर रहा था। सोचा ऐसे पूछूंगा तो नहीं बोलेगा इसीलिए तुझसे दूसरे तरह से पूछना पड़ा । मुझे माफ़ कर दे।

अध्यन – इट्स ओके यार।

अंश – मुझे भी अब समझ आ गया तू क्या कहना चाह रहा है।

आई होप की तुझे तेरी पसंद मिल जाए।

अध्यन – थैंक्यू।

अंश – वैसे मेरे भोले भंडारी तुझे पता है उसने ये ( चॉकलेट ) क्यू दिया ?

अध्यन – क्यू?

अंश सर पर हाथ रख कर – तूने उसे रखी बंधी है ना इसीलिए।

अध्यन – क्या? मैंने कब … मैंने ऐसा कुछ नहीं किया । सच में रुक मै उसको बता कर आया ।

अंश उसे रोकते हुए – अरे मै मज़ाक कर रहा हूं ये उन दोनों की आदत है वो जब भी कैप्टन बनाती है तो चॉकलेट बटती है ।

अध्यन मुस्कुराते हुए – ओह

अंश – हा

अध्यन – चल क्लास स्टार्ट हो जाएगी। और उसका हाथ पकड़ कर खिचने लगा।

अंश और अध्यन क्लास के बाहर पहुंचे।

अंश – सुन

अध्यन – हा

अंश – जो मैंने तुझे कहा आगे चल कर तुझसे यही सवाल कोई और भी पूछ सकता है तू तैयार रहना हर चीज के लिए।

अध्यन – हा यार

फिर दोनो क्लास में आ गए।

अध्यन फिर से चाहत के पास बैठ गया और उसे देखने लगा ।

Pages ( 1 of 4 ): 1 234Next »

1 Comment

Leave a Reply